Indian Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में 3093 पदों के लिए निकली भर्ती, फीस सहित जानें अन्य डिटेल्स

Indian Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में 3093 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार 11 दिसंबर, 2023 से कर सकेंगे आवेदन। फीस सहित जानें भर्ती की अन्य डिटेल्स...;

Update: 2023-12-07 12:55 GMT

Indian Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में 3093 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 से शुरू की जाएगी, जिसके लिए लास्ट डेट 11 जनवरी, 2024 तय की गई है। 11 जनवरी, 2024 को उम्मीदवार रात 12 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आरआरसी एनआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाना होगा। आरआरसी एनआर भर्ती के माध्यम से विभिन्न डिवीजन, यूनिट और वर्कशॉप की रिक्तियों को भरा जाएगा।  

Indian Railway Recruitment में आवेदन के लिए योग्यता 

इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें, तो इन पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। 10वीं में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने अनिवार्य हैं, साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित डिसिप्लिन में आईटीआई में डिप्लोमा भी होना चाहिए। ये डिप्लोमा एनसीवीटी/एसवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इन पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 साल तय की गई है। वहीं, आयु की गिनती 11 जनवरी, 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। 

Indian Railway Recruitment में इन पदों के लिए होगा प्रशिक्षण

इस भर्ती के माध्यम से 3093 पदों के लिए फिटर, टर्नर, वेल्डर, मैकेनिक, पेंटर, कारपेंटर, रेफ्रिजरेटर एसी मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनका प्रशिक्षण रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप क्षेत्रों में जारी रहेगा। 

Indian Railway Recruitment में आवेदन के लिए फीस 

प्रशिक्षण के लिए आवेदकों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में एक अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन फीस जमा करनी होगी। आवेदन फॉर्म  ऑनलाइन जमा करते समय आवेदन फीस की रसीद भी जमा करनी होगी। साथ ही आवेदन फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में नहीं भरा जा सकता है। 

Also Read: QS World Rankings 2024: कैसे दी जाती है क्यूएस रैंकिंग, जानें क्या है इसकी खास बात

Tags:    

Similar News