JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि हुई स्थगित, जानें नया शेड्यूल
JEE Advanced 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Kharagpur) ने जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) रजिस्ट्रेशन तिथियों को स्थगित कर दिया है।;
JEE Advanced 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Kharagpur) ने जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) रजिस्ट्रेशन तिथियों को स्थगित कर दिया है। 11 सितंबर से शुरू होने वाला पंजीकरण अब 13 सितंबर 2021 से शुरू होगा। उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर आधिकारिक अपडेट की जांच कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सिंतबर है और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 है।
जेईई एडवांस 2021: नया शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि: 13 सितंबर 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2021
जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है और 2.5 लाख टॉप उम्मीदवारों की श्रेणी में आते हैं, वे जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार एडमिट कार्ड 25 सितंबर को उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा और 3 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध रहेगा। परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
अन्य उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 2800 रुपए है महिला, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपए है।