JEE Main 2020: जेईई मेन 2020 परीक्षा का शेड्यूल nta.ac.in पर जारी, यहां से करें डाउनलोड

JEE Main 2020: जेईई मेन 2020 परीक्षा शेड्यूल एनटीए द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जारी कर दिया है, जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षाएं 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी, जेईई मेन 2020 परीक्षा का पूरा PDF यहां से डाउनलोड करें।;

Update: 2019-08-23 06:44 GMT

JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2020 के लिए शेड्यूल (JEE Main 2020 Schedule) जारी कर दिया है। एनटीए द्वारा जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा (JEE Main January 2020 Date) 6 जनवरी से 11 जनवरी 2020 के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि अप्रैल 2020 की परीक्षा (JEE Main April 2020 Date) 3 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2020 के बीच आयोजित की जाएगी। जेईई मेन जनवरी 2020 (JEE Main January 2020) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर, 2019 को समाप्त होगी।

उम्मीदवार nta.ac.in या jeemain.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जेईई मेन जनवरी 2020 के लिए एडमिट कार्ड 6 दिसंबर, 2019 को जारी किए जाएंगे और रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2020 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन और परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं जो जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन जनवरी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर, 2019 को समाप्त होगी। जेईई मेन जनवरी 2020 के लिए एडमिट कार्ड 6 दिसंबर, 2019 को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी, 2020 के बीच कई सत्रों में आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी और 7 मार्च, 2019 को समाप्त होगी। जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए एडमिट कार्ड 16 मार्च को जारी किए जाएंगे। जेईई मेन अप्रैल 2020 का रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को घोषित किया जाएगा। 


आपका बता दें कि जेईई मेन परीक्षा एनआईटी, आईआईआईटी और केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में चल रहे अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

इंजीनियरिंग कोर्सों में एडमिशन के अलावा, जेईई एडवांस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए जेईई मेन रैंक और स्कोर का भी उपयोग किया जाता है। जेईई एडवांस्ड द्वारा आईआईटी में चल रहे अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है। 

Jee Main 2020 Exam Date Schedule PDF


Jee Main 2020 Full Details

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News