JEE Main April 2019 Result: जेईई मेन अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, शुभम श्रीवास्तव बने ऑल इंडिया टॉपर

JEE Main April 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल 2019 का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव ने देशभर में टॉप किया है और वहीं कर्नाटक के केविन मार्टिन ने दूसरा स्थान, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरा स्थान और पंजाब के जयेश सिंगला चौथा स्थान पाप्त किया है।;

Update: 2019-04-30 05:22 GMT

JEE Main April 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल 2019 का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव ने देशभर में टॉप किया है और वहीं कर्नाटक के केविन मार्टिन ने दूसरा स्थान, मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरा स्थान और पंजाब के जयेश सिंगला चौथा स्थान पाप्त किया है। जेईई मेन 2 रिजल्ट 2019 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन अप्रैल 2019 की रैंकिंग में कुल 24 छात्रों ने 100 प्रतिशत परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। जिनमें पंजाब के जयेश सिंगला, हरियाणा के धुव्र मरवाह व जितेंद्र कुमार यादव, उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता व हिमांशु गौरव सिंह को 100 पर्सेंटाइल मिला है। विनाश भारद्वाज ने बिहार स्टेट टॉपर किया है लेकिन अभिनव 100 परसेंटाइल रैंक लाने वाले 24 छात्रों की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाएं है।


जेईई मेन अप्रैल 2019 परीक्षा (JEE Main 2019 Exam) 7 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक एनटीए द्वारा दो शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा परीक्षा देशभर के 267 शहरों के 470 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें 9 शहर विदेश के शामिल हैं।

आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया टॉपर लिस्ट के साथ-साथ पहली बार स्टेट टॉपर लिस्ट भी जारी की है। इसमें आकाश सोलंकी हिमाचल प्रदेश, अमन यादव जम्मू कश्मीर, द्रव्याह मरवाह हरियाणा, दिशांक जिंदल चंडीगढ़, जयेश सिंगला पंजाब, प्रतीक टिंबरवाल उत्तराखंड, हिमांशु गौरव सिंह उत्तर प्रदेश प्रदेश के टॉपर बने है।


जेईई एडवांस के लिए आवेदन 3 मई से होंगे शुरू

जेईई मेन अप्रैल 2019 मे सफल उम्मीदवरों के लिए जेईई एडवांस के लिए तीन मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, विदेशी उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ईई एडवांस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई है। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 27 मई 2019 को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड 20 मई को जारी किए जाएगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News