JEE Main Exam 2020 Pattern: जेईई मेन परीक्षा 2020 पैटर्न में हुआ बदलाव, अब होंगे दो पेपर
JEE Main Exam 2020 Pattern: जेईई मेन परीक्षा 2020 पैटर्न में बदलाव किया गया है। जेईई मेन परीक्षा 2020 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा किया जाएगा।;
JEE Main Exam 2020 Pattern: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा 2020 पैटर्न (JEE Main Exam 2020 Pattern) में बदलाव किया है। एनटीए ने बीप्लानिंग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न में एक बड़े बदलाव की घोषणा की है। परीक्षा प्राधिकरण ने बी.प्लनिंग (B.Planing) के उम्मीदवारों के लिए अद्यतन जईई मेन 2020 (JEE Main Exam 2020) परीक्षा पैटर्न के भाग के रूप में एक नया खंड शुरू करने का निर्णय लिया है।
अब तक बीआर्क (B.Arch) और बी.प्लानिंग (B.Planning) दोनों के उम्मीदवारों के लिए एक ही पेपर आयोजित किया जाता था। हालाँकि जेईई मेन 2020 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बाद, अब बीआर्क और बीप्लान के उम्मीदवारों के लिए दो अलग-अलग पेपर आयोजित होंगे। परीक्षा प्राधिकरण अलग-अलग पेपरों के विभिन्न पहलुओं पर उम्मीदवारों के कौशल का मूल्यांकन करने की अनुमति देंगे।
बीप्लानिंग उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन 2020 परीक्षा के पैटर्न को विशेषज्ञों द्वारा दिए गए फीडबैक और इनपुट को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए), दिल्ली, और इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया ने जेईई मेन 2020 के हिस्से के रूप में बीप्लानिंग प्रवेश परीक्षा में आवश्यक परिवर्तन के संबंध में विशिष्ट जानकारी प्रदान की है। इन परिवर्तनों से गैर-छात्रों को प्रोत्साहित करने की उम्मीद है बीप्लानिंग कोर्सो के लिए आवेदन करने के लिए गणित के साथ विज्ञान होना चाहिए।
जेईई मेन 2020 न्यू परीक्षा पैटर्न
जेईई मेन 2020 नए परीक्षा पैटर्न के मुताबिक बीप्लानिंग के उम्मीदवारों के पास दो अलग-अलग पेपर यानी पेपर 1 के लिए उपस्थित होने का विकल्प होगा, जो बीआर्क और बीप्लानिंग के उम्मीदवारों आयोजित होगा और पेपर 2 केवल बीप्लानिंग के उम्मीदवारो के लिए आयोजित होगा। जेईई मेन 2020 पेपर 1 में मैथ (25 प्रश्न), एप्टीट्यूड टेस्ट (50 प्रश्न) और ड्रॉइंग टेस्ट शामिल होंगे। बी.प्लानिंग के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन 2020 के पेपर 2 में पेपर एक की तरह ही मैथ और एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होंगे, लेकिन ड्रॉइंग टेस्ट के बजाय इसमें प्लानिंग आधारित एमसीक्यू टेस्ट (25 प्रश्न) होंगे।
आपका बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जल्द ही नए प्लानिंग आधारित MCQs सेक्शन के साथ जेईई मेन परीक्षा 2020 के पेपर 1 और पेपर 2 के आधार पर सैंपल पेपर जारी किए जाएंगे। सैंपल पेपर एनटीए जेईई मेन 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App