JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च परीक्षा आज से होगी शुरू, एनटीए ने पूरी की तैयारी

JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2021 मार्च सत्र की परीक्षा आज यानी 16 मार्च 2021 से शुरू होगी। परीक्षाएं 18 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएंगी।;

Update: 2021-03-16 05:19 GMT

JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2021 मार्च सत्र की परीक्षा आज यानी 16 मार्च 2021 से शुरू होगी। परीक्षाएं 18 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएंगी। एजेंसी द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल परीक्षा 619638 उम्मीदवारों ने इस वर्ष जेईई मेन मार्च पेपर 1 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है।

परीक्षा दो पालियों में (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और 3 से 6 बजे तक) आयोजित की जाएगी मार्च सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एजेंसी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था।

जेईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा 792 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एक नियंत्रण कक्ष खोला गया है और 02 राष्ट्रीय समन्वयक, 19 क्षेत्रीय समन्वयक, 06 विशेष समन्वयक, 261 सिटी समन्वयक, और 707 (लगभग) पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

एनटीए ने 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक जेईई मुख्य परीक्षा का पहला सत्र आयोजित किया था। इसके परिणाम 8 मार्च 2021 को घोषित किए गए थे।

Tags:    

Similar News