JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च परीक्षा की फाइनल आंसर-की हुई जारी, यहां से करें चेक
JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है।;
JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे जेईई मुख्य मार्च परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से देख सकते हैं। जेईई मुख्य परीक्षा 16 मार्च से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
जेईई मुख्य मार्च 2021 फाइनल आंसर की चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
जेईई मुख्य मार्च 2021 फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा और घोषित किया जाएगा। इससे पहले एनटीए ने मार्च 2021 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। उम्मीदवारों को आंसर की की जांच करने और उनके खिलाफ आपत्ति / जवाब देने का मौका दिया गया था।
आंसर की के खिलाफ उठाए गए चुनौतियों की विषय विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई थी और यदि आवश्यक हो तो परिवर्तन किए गए थे। चुनौतियों के संबंध में एनटीए का निर्णय अंतिम है। जेईई मुख्य फरवरी सत्र की परीक्षा का परिणाम 7 मार्च तक आने की उम्मीद है।