JEE Main 2021: जेईई मेन मई सत्र की परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स
JEE Main 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (मेन) के मई सत्र को 26 अगस्त -2 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, ताकि उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण परीक्षा के दो सत्रों के बीच चार सप्ताह का अंतर मिल सके।;
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (मेन) के मई सत्र को 26 अगस्त -2 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, ताकि उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण परीक्षा के दो सत्रों के बीच चार सप्ताह का अंतर मिल सके।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य मई सत्र पहले 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाला था। प्रवेश परीक्षा के चौथे संस्करण के लिए कुल 7.32 लाख उम्मीदवार पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। छात्र समुदाय की लगातार मांग को देखते हुए और उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन को अधिकतम करने में सक्षम बनाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जेईई (मुख्य) 2021 परीक्षा के सत्र तीन और चार के बीच चार सप्ताह का अंतराल प्रदान करने की सलाह दी गई है।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि तदनुसार जेईई (मेन) 2021 सत्र चार अब 26 अगस्त 27 और 31 अगस्त को और 1 और 2 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। कुल 7.32 लाख उम्मीदवार पहले ही जेईई (मेन), 2021, सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। मंत्री ने कहा कि जेईई-मेन सत्र चार के लिए रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ाई जाएगी।
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा कि वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए शहरों की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई है। हर पाली में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 660 से बढ़ाकर 828 की जाएगी। .
शिक्षा मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि जेईई-मेन के लंबित संस्करण (तीसरे और चौथे) 20-25 जुलाई और 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवार इस कदम का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि बीच में केवल दो दिन का अंतर है। दो संस्करण।
पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था। अगले चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किए गए थे। लेकिन देश में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा तीन जुलाई को होनी थी।