JEE Mains Answer Key 2020: जेईई मेन आंसर की जल्द होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

JEE Mains Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2020 परीक्षा की आंसर की जारी करने की उम्मीद है।;

Update: 2020-09-07 10:05 GMT

JEE Mains Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2020 परीक्षा की आंसर की जारी करने की उम्मीद है। ऑफिशियल वेबासइट Jeeadv.ac.in पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार जेईई मेन 2020 के रिजल्ट 11 सितंबर, 2020 को घोषित किए जाने की संभावना है।

यदि परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए जाने हैं, तो आंसर की जल्द ही जारी की जानी। हालांकि आंसर की जारी करने की तारीख के बारे में एनटीए ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जेईई मेन आंसर की 2020 जारी होने के बाद जो छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे इसे ऑनलाइन jeemain.nta.nic.in पर डाउनलोड कर सकेंगे।

एनटीए ने देशभर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 1 से 6 सितंबर, 2020 तक जेईई मेन 2020 परीक्षा आयोजित की। जेईई मेन परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) और सरकार द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

जेईई मेन आंसर की 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।

चरण 2. मुखपृष्ठ पर उस लिंक पर क्लिक करना होगा जो जेईई मेन आंसर की 2020 के बारे में बताता है।

चरण 3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा

चरण 4. अपने क्रेडेंशियल और लॉगिन डालकर समबिट करें।

चरण 5. आंसर की आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। 

Tags:    

Similar News