JIPMAT Result 2022: जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

JIPMAT Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।;

Update: 2022-07-29 09:11 GMT

JIPMAT Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिपमैट परीक्षा 3 जुलाई को भारत भर के 78 शहरों में 60 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल 6091 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 5261 उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

जिपमैट रिजल्ट 2022: स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध जिपमैट रिजल्ट 2022 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

चरण 4: स्कोर कार्ड तक पहुंचने के लिए सबमिट पर क्लिक करें

सफल उम्मीदवार अपने जेईपीएमएटी स्कोर के माध्यम से आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में प्रबंधन में एकीकृत कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों की पात्रता मानदंड, स्व-घोषणा, विभिन्न दस्तावेजों आदि को आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों के अनुसार सत्यापित किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News