JKPSC ने मेडिकल ऑफिसर के 900 पदों पर मांगे आवेदन, इच्छुक उम्मीदवार करें जल्दी करें अप्लाई

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा अधिकारी के पद पर वैकेंसी निकाली जा रही है। इसकी आखिरी तारीख सितम्बर में रखी गई है। योग्य उमीदवार जल्द से जल्द आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर सकते है।;

Update: 2020-08-01 04:56 GMT

फिलहाल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बहुत ही जबरदस्त ख़बरें आ रही है। हर जगह सरकारी नौकरी की भर्तियां निकाली जा रही है। ऐसा ही कुछ जम्मू कश्मीर में भी हो रहा है। जी हां जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने भर्तियों का ऐलान किया है।

यह भर्तियां अभी अगस्त के महीने से शुरु की जाएंगी। जो भी इन पदों के लिए इच्छुक है। वह यहां आवेदन कर सकता है। आइये जानते है इन पदों का पूरा विवरण।

1. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए लोगों से आवेदन मांगे है। इन पदों की कुल संख्या 900 रखी गई है।

2. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल तक रखी गई है।

3. शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।

4. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को शुल्क भी भरना होगा जो कि अलग अलग है। सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए, रिज़र्व वर्ग के लिए 200 रुपए और जो आवेदक पीएचडी पास है उन्हें कोई शुल्क मान्य नहीं होगा।

5. इन पदों पर आवेदक का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

6. आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी तारीखें भी रखी गई है। जो कि इस प्रकार है।

अधिसूचना जारी की जाने की तारीख: 30 जुलाई 2020

आवेदन पत्र भरने की शुरुआती तारीख: 08 अगस्त 2020 (सुबह 10 बजे से)

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 04 सितम्बर 2020 (रात्रि 12 बजे से पहले)

7. आवेदन करने से पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सभी सूचना को ध्यान से पढ़ कर ही फॉर्म भरें। जरा सी भी गलती होने पर फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए आवेदक http://jkpsc.nic.in/ पर जाकर ध्यान से पढ़ कर ही आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन करें।  

Tags:    

Similar News