JNU Admission: जेएनयू ने CUET के माध्यम से शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने बुधवार को विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) के माध्यम से अपने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.;
JNU Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 28 सितंबर, 2022 यानी आज से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के माध्यम से एकेडमिक ईयर 2022-23 के undergraduate courses में प्रवेश देने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश के सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की सूची में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की चाह रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन JNU की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर भरना शुरू कर दें। नीचे आवेदन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार में समझाया गया है।
JNU Admission 2022: आवेदन के लिए क्या करना होगा?
जेएनयू द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में कुछ बातों का उल्लेख किया गया है। जिसके अनुसार उम्मीदवारों को सबसे पहले JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब नया पोर्टल खुलेगा जहां उम्मीदवार को अपने सीयूईटी-यूजी आवेदन संख्या और पासवर्ड के रूप में Date Of Birth के साथ लॉग इन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत विवरण और योग्यता विवरण के साथ एक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। फिर स्कैन किए गए पासपोर्ट साइज फोटो और साइन अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
JNU Admission 2022:आवेदन शुल्क
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। विदेशी नागरिकों को पंजीकरण के लिए 2,392 रुपये का भुगतान करना होगा
JNU Admission 2022:कैसे करें आवेदन?
-सबसे पहले उम्मीदवार JNU के ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
-अब होम पेज पर दिखाई दे रहे यूजी एडमिशन के टैब पर क्लिक करें।
-एक नए पेज खुल जाएगा।
-वहां मांगी गई सभी जानकारी भरे और अपना पंजीकरण करें।
-अब लॉगिन कर के आवेदन पत्र को भरें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
-भविष्य में काम पड़ने के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।