JNVST 2021: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कक्षा 9 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है।

JNVST 2021: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कक्षा 9 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है।;

Update: 2021-11-02 11:41 GMT

JNVST 2021: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कक्षा 9 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। समिति द्वारा जेएनवीएसटी परीक्षा 9 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र छात्रों ने कक्षा 9 जेएनवीएसटी के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से 15 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 तक थी।

आपको बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8वीं पास छात्र ही इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने पात्र हैं। इसके अलावा छात्रों को उसी जिले का होना चाहिए जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है और वहां एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आयु सीमा

जेएनवीएसटी परीक्षा के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिनका जन्म 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच हुआ हुआ हो।

जेएनवीएसटी 2021: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

चरण 1. छात्र एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध ' CLICK HERE TO SUBMIT ONLINE APPLICATION FORM FOR CLASS IX LATERAL ENTRY SELECTION TEST 2022. THE LAST DATE TO APPLY IS 15.11.2021' लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार अपनी मांगी हुई जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

चरण 4. इसके बाद आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आवेदन करें।

Tags:    

Similar News