UKPSC Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 45 साल तक की उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन

UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती में 45 साल की उम्र के अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल चेक कर सकते हैं।;

Update: 2022-12-01 08:49 GMT

UKPSC Recruitment 2022: अगर आप 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। बता दें भी सरकारी विभाग में 12 पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है, यहां तक की इस भर्ती अभियान में 45 वर्ष तक के लोग भी आवेदन करने के पात्र हैं। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission, UKPSC) में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों से केवल 12वीं पास की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग की नॉलेज भी अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों के पास ये दोनों योग्यता हैं, वे इस इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं। हालांकि, JA पद से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग कुल 445 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।

इन तिथियों का रखें विशेष ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि - 30 नवंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि - 20 दिसंबर 2022

ये होनी चाहिए उम्र

इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इस डेट तक करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ukpsc.net.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इस पोस्ट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 30 नवंबर, 2022 से शुरू हो चुका है और यह प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इस बात ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद किसी का भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये होगी फीस

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर 176.55 रुपये का भुगतान करना होगा।

UKPSC Recruitment 2022: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • यूकेपीएससी की वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
  • इसके बाद, वेबसाइट पर दिए गए 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें
  • अपना मूल डिटेल्स एंटर करें।
  • अब अपनी शैक्षिक योग्यता दर्ज करें।
  • अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • अंत में अपने आवेदन की एक हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें
Tags:    

Similar News