इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 53 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
IASE ने प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल मिला कर 53 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसकी आखिरी तारीख 15 अगस्त रखी गई है।;
अगर आप एकाउंट्स विभाग या लाइब्रेरी में काम करने के इच्छुक है तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन (IASE) भर्ती 2020 ने कई पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते है। आइये आपको बताते है बाकि की जानकारी।
1. IASE ने असिस्टेंट प्रोफेसर- 40, लाइब्रेरियन- 01, प्रोफेसर- 04 और एसोसिएट प्रोफेसर- 08 के पदों पर भर्ती निकाली है।
2. योग्यता की बात की जाए तो इन पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं रखी गई है। जैसे कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए किसी भी विद्यालय से मास्टर डिग्री 55 प्रतिशत के अंको के साथ। प्रोफेसर के लिए 55 फीसदी अंक के साथ एजुकेशन (MEd/MA Education) में पोस्ट ग्रेजुएशन हो और एजुकेशन में Ph.D. डिग्री की हो। लाइब्रेरियन के लिए पीएचडी के साथ डॉक्टरेट और यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में किसी भी स्तर पर लाइब्रेरियन के रूप में कम से कम दस साल का अनुभव हो।
3. आवेदक 15 अगस्त 2020 तक इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। यह आवेदन करने की आखिरी तारीख होगी।
जो भी उमीदवार इन पदों केलिए योग्य और इच्छुक है। वह आखिरी तारीख से पहले आवेदन पत्र भर कर भेज दे। याद रखें कि आवेदक जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहे है उस पद का नाम जरुर लिखें।
अगर ऐसा नहीं किया गया तो उम्मीदवार के आवेदन पर बिल्कुल भी विचार नहीं किया जाएगा और उस आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार IASE की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन जमा कर सकते है। आवेदक का चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।