Jobs in Bihar: रेलवे के इस प्लान से बिहार में 10 हजार युवाओं को मिलने वाला है नौकरी का सुनहरा मौका, पढ़े डिटेल्स
Jobs in Bihar: बिहार में रोजगार पर लगातार जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार काम कर रही हैं। अब इसी कड़ी में आरआरसीटीसी (IRCTC) के समूह महाप्रबंधक जफर आजमन ने समस्तीपुर में कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से रेलवे नई पहल की शुरुआत करने जा रही है।;
Jobs in Bihar: बिहार में रोजगार पर लगातार जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार काम कर रही हैं। अब इसी कड़ी में आरआरसीटीसी (IRCTC) के समूह महाप्रबंधक जफर आजमन ने समस्तीपुर में कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से रेलवे नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। जिससे बिहार में 10 हजार लोगों को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। लोगों को यह रोजगार पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा। बता दें कि जिस तरह से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है, उससे यह तो साफ है कि आने वाले समय में दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
वैसे देखा जाए तो बिहार में भी कई पर्यटन स्थल है। यहां बोध गया, अशोक स्तंभ, केसरिया स्तूप, राजगीर, नालंदा, बाल्मिकीनगर टाइगर रिर्जव जैसे अन्य जगहें हैं जहां हर साल हजारों का तदाद में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने आते है। यह भी देखा गया है कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने से विदेशी पर्यटकों की संख्या में कभी बढ़ोतरी हुई है. इससे राज्य में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भी बढ़ रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री बैठक कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना को लागू करने पर काम कर रहे है। जफर आजमन ने बताया कि मिथिलांचल के इलाके पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस कड़ी में यहां के लोगों को कम कीमत में विदेश यात्रा कराने की योजना को शुरू कर दिया गया है।
आठ दिन, सात रात का पैकेज
इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बिहार से पहली बार अंतरराष्ट्रीय पैकेज लांच किया है. इसमें सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड घूमने का मौका प्रदान किया जा रहा है। सिंगापुर और मलेशिया के पर्यटकों के लिए सात रात और आठ दिन का पैकेज है. इसके लिए पटना से 13 अक्टूबर को हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। वहीं थाईलैंड के लिए पैकेज शुल्क 48 हजार 351 रुपया रखा गया है. इसकी यात्रा 11 नवंबर से शुरू होगी।