कर्नाटक सरकार ने सीईटी और नीट 2020 छात्रों के लिए लांच किया फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स
कर्नाटक सरकार ने सीईटी और नीट 2020 छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स GetCETGo लांच किया है।;
कर्नाटक सरकार (Karnataka government) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते सीईटी और नीट 2020 परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य के सभी छात्रों की मदद करने के लिए एक मुफ्त ऑनलाइन क्रैश कोर्स गेटकिटगो (GetCETGo) लांच किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण की मौजूदगी में गेटकिटगो का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि कोविड -19 लॉकडाउन के कारण देश भर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए इस ऑनलाइन क्रैश कोर्स कार्यक्रम के माध्यम से कैरियर की प्रगति के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक क्रैक करने वाले छात्रों समुदाय तक पहुंचने का निर्णय लिया है।।
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (केसीईटी) - 2020 के लिए रजिस्टर्ड सभी छात्रों के लिए उपलब्ध कराए गए निशुल्क कार्यक्रम को जारी करते हुए कहा कि रजिस्टर्ड छात्रों को एक ही उपयोग करने के लिए एक उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।
वेब पोर्टल और एंड्रॉइड ऐप - क्रैश कोर्स के लिए सामग्री के साथ-साथ पिछले कुछ दशकों से बहुत सफल ट्रैक रिकॉर्ड के साथ उद्योग में एक प्रतिष्ठित नाम सिन्चू इन्फोटेक और डीक्शा ऑनलाइन द्वारा विकसित किया गया है।
वीडियो, सिनोप्सिस, इंटरएक्टिव परीक्षण के साथ क्रैश कोर्स के लिए व्यापक मंच किसी भी राज्य द्वारा पहली पहल होगी, विशेष रूप से देश में प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस पैमाने पर, यह आगे कहा गया है कि इस योजना का इरादा है उन सभी 1,94,000 छात्रों को लाभ मिलेगा जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।