KVS Class 1 Admissions 2020: केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश सलेक्शन स्टेट्स ऐसे करें चेक

KVS Class 1 Admissions 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर मंगलवार को कक्षा 1 प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।;

Update: 2020-08-12 06:22 GMT

KVS Class 1 Admissions 2020: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर मंगलवार को कक्षा 1 प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर केवीएस प्रवेश पहली मेरिट लिस्ट और अपने बच्चे के आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है ति माता-पिता 12 अगस्त को सुबह 6 बजे से चेक एप्लीकेशन स्टेटस टैब पर क्लिक करके विभिन्न प्रवेश श्रेणियों के लिए आयोजित होने वाली लॉटरी में अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। इस वर्ष, प्रवेश सूची लॉटरी के आधार पर जारी की गई थी जो प्रत्येक स्कूल के यूट्यूब और फेसबुक पेजों पर प्रसारित की गई थी।

केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश सलेक्शन स्टेट्स : ऐसे करें चेक

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं

स्टेप 2. होमपेज के शीर्ष  पर उपलब्ध ऑनलाइन केवीस प्रवेश पोर्टल लिंक के लिए यहां क्लिक करें '

स्टेप 3. पृष्ठ के दाएं कोने पर, Status चेक एप्लिकेशन स्थिति 'लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 4. एक लॉगिन पेज दिखाई देगा

स्टेप 5. अपने लॉगिन कोड, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है) और सबमिट करें

Tags:    

Similar News