जानें JEE Main 2021 Exam Pattern और Syllabus की पूरी details
अब तक NTA ने पाठ्यक्रम तथा पैटर्न में बदलाव के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अभ्यर्थी 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के साथ लाइव सत्र के दौरान अपना जवाब प्राप्त कर सकते हैं।;
JEE Main, National Testing Agency (NTA) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा है जिसके माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को देश के बड़े-बड़े संस्थानों के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। JEE Main परीक्षा को हर वर्ष दो सत्र क्रमशः जनवरी तथा अप्रैल में आयोजित किया जाता है परन्तु Covid-19 महामारी के चलते JEE Main 2021 के जनवरी सत्र की परीक्षा के आयोजन में काफी विलंब देखने को मिल रहा है।
सूत्रों के अनुसार JEE Main 2021 के जनवरी सत्र की परीक्षा के आवेदन दिसंबर माह से शुरू हो सकती है और अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए जनवरी माह तक का समय दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार NTA, JEE Main 2021 के प्रथम सत्र की परीक्षा को जनवरी माह के बजाय फरवरी माह में भी आयोजित करा सकता है, हालाँकि NTA द्वारा इस विषय पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
परीक्षा में देरी के चलते लाखों अभ्यर्थियों के बीच काफी चिंता का माहौल बना हुआ है और इसी तनाव के माहौल को कम करने के लिए केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अभ्यर्थियों से वार्तालाप करने तथा उनके प्रश्नों के उत्तर देने का विचार किया है।
यह वार्ता 10 दिसंबर को ट्वीटर तथा अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर दिखायी जाएगी। सभी अभ्यर्थी इस वार्तालाप में हिस्सा लेकर अपने-अपने प्रश्नों के उत्तर जान सकते है। इस सत्र में अभ्यर्थी आगामी सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा तथा बोर्ड परीक्षा के बारे में प्रश्न पूछकर उनके बारे में जानकारी ले सकते है। प्रश्न पूछने के लिए अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया में अपने सवालों के साथ #EducationMinisterGoesLive का इस्तेमाल करना होगा।
JEE Main 2021 Exam Pattern और Syllabus
JEE Main 2021 का पाठ्यक्रम तथा एग्जाम पैटर्न अभ्यर्थियों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है। Covid-19 में देश बंद होने के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित समय तथा सुविधा नहीं मिल पायी जिसके मद्देनजर कुछ बोर्ड्स ने अपने पाठ्यक्रमों से 30% तक का पाठ्यक्रम कम कर दिया था। अब अभ्यर्थी के मन में यह प्रश्न भी है की क्या NTA के पाठ्यक्रम तथा एग्जाम पैटर्न में कुछ बदलाव हो सकता है ?
अब तक NTA ने पाठ्यक्रम तथा पैटर्न में बदलाव के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अभ्यर्थी 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के साथ लाइव सत्र के दौरान अपना जवाब प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में बदलाव की उम्मीद कर सकते है, हालाँकि अंतिम निर्णय अभ्यर्थियों को JEE Main 2021 के सूचना पत्र के माध्यम से बता दिया जायेगा।