अभी नहीं खुलेंगे दिल्ली में स्कूल: मनीष सिसोदिया
आगामी जुलाई तक भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएगी। दिल्ली के अस्पतालों मे मरीजों के लिए पर्याप्त बेड है।;
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते लक्षण और केस को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए दिल्ली अभी मुंबई और अन्य देशो से काफी सीख ले रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई तक भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएगी।
सिसोदिया ने कहा कि जुलाई तक इतने केस होने को देखते हुए हमने पहले से ही बेड्स का इंतजाम करवा दिया है। उन्होंने कहा हम लोग झूठे वादे नहीं करते है। इमरजेंसी से निपटने के लिए अतरिक्त बीएड मरीज़ो के लिए तैयार है। उन्होंने स्कूल खोलने को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि ऐसी परिस्थिति में स्कूल खोलने का सवाल ही नहीं उठता है। सिसोदिया ने कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता कि स्कूल खोले जाएं और फिर उन्हें बंद किया जाए।
उन्होंने बाहरी लोगों का दिल्ली में इलाज पर मनाही करने को लेकर कहा कि इस बात को लेकर उनकी सरकार और केंद्र में थोड़ा मतभेद है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालो का ही इलाज किया जाएगा बाहरी लोग दिल्ली में इलाज़ नहीं करवा पाएंगे। जिसके चलते दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उनके इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका फैसला ही पलट दिया था।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त बेड मौजूद है और सारी इमरजेंसी सेवाएं भी पूरी तरह से तैयार है। सिसोदिया ने कहा कि बॉर्डर खुलने से चीजों को संभालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते हमारा हिसाब थोड़ा खराब हो गया है।