Jobs 2023: 8वीं पास के लिए वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी
Staff Car Driver Vacancy: कानून एवं न्याय मंत्रालय ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।;
Jobs 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, तो हम एक ऐसी भर्ती के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको अच्छा अवसर दे सकती है। दरअसल, कानून एवं न्याय मंत्रालय ने स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म को उम्मीदवार को भारतीय डाक के जरिए भेजना होगा। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष, दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे आवेदन की अंतिम तारीख, आवेदन प्रक्रिया आदि बताई गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
इस भर्ती एक लिए 01 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे हैं, वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अगस्त 2023 रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 8वीं पास होने चाहिए। साथ ही, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस और 5 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार को मेकैनिज्म का ज्ञान भी होना चाहिए।
Also Read: UGC ने बदले असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के नियम, अब ये होगा अनिवार्य
आयु सीमा और पद (Age Limit and Post)
इस भर्ती के लिए कम से कम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है। बता दें कि इस भर्ती के जरिए 01 रिक्त पद को भरा जाएगा।
आवेदन कैसे करें (How To Apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा।
सबसे पहले दिए गए नोटिफिकेशन लिंक को खोलें। फिर वहां से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
आवेदन फार्म में मूलभूत जानकारी भरें और सभी संबंधित दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ लगाएं।
भरी गई जानकारी को ध्यान से देखें अगर उसमें कोई गलती है, तो उसे तुरंत ठीक कर लें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म को लिफाफे में डालें और उस पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ... जरूर लिखें।
लास्ट में उसे नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज दें।