मोबाइल ऐप डेवलपमेंट में बना सकते हैं करियर, भरपूर हैं संभावनाएं
एप्स की बढ़ती उपयोगिता और लोकप्रियता को देखते हुए इसमें आगे काफी संभावनाएं हैं। बेहतर होगा कि आप बीसीए या बीटेक (आईटी) करने के बारे में सोचें। इस तरह के कोर्स किसी प्रतिष्ठित संस्था से करना ठीक रहेगा। इस दौरान आप ऑनलाइन कोर्स के जरिए प्रोग्रामिंग और एप डेवलपमेंट सीख सकते हैं।;
मैं इंटर पीसीएम से कर चुका हूं। एप्स डेवलपर बनना चाहता हूं। इसके लिए कौन-सा कोर्स, कहां से करना ठीक रहेगा?
-फजल, भोपाल
एप्स की बढ़ती उपयोगिता और लोकप्रियता को देखते हुए इसमें आगे काफी संभावनाएं हैं। बेहतर होगा कि आप बीसीए या बीटेक (आईटी) करने के बारे में सोचें। इस तरह के कोर्स किसी प्रतिष्ठित संस्था से करना ठीक रहेगा। इस दौरान आप ऑनलाइन कोर्स के जरिए प्रोग्रामिंग और एप डेवलपमेंट सीख सकते हैं। आप यू-ट्यूब से भी खुद पहल करते हुए अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं। जो भी कोर्स करें, उसके एप्लीकेशन पार्ट पर अवश्य ध्यान दें।
मैंने पॉलिटेक्निक से वेब डेवलपमेंट में डिप्लोमा किया है। मुझे कहां जॉब मिल सकती है?
-राकेश मेहरा, ई-मेल से
कंपनियों, संस्थानों के अलावा हर तरह की कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन और फिजिकल डिस्टेंसिंग के चलते ऑनलाइन काम-काज को अब और ज्यादा बढ़ावा मिला है। इसके कारण वेब डेवलपमेंट के काम-काज में भी तेजी आई है। हां, आपको यह जरूर देखना चाहिए कि आपने जो कोर्स किया है, उसमें इंडस्ट्री की बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को कितना स्किल्ड पाते हैं। अगर इसमें कुछ कमी महसूस होती हो तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद से खुद को अपडेट करें। अपनी योग्यता बढ़ाने और खुद को अपग्रेड रखने से आपको आसानी से जॉब मिल सकती है।
मैं इंटर बायो से कर रही हूं। एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहती हूं। इसके लिए कैसे तैयारी करनी होगी?
-तनिमा त्रिपाठी, जबलपुर
आपको बता दें कि अब एम्स दिल्ली सहित देशभर में स्थित एम्स और उनके समकक्ष संस्थानों द्वारा संचालित एमबीबीएस कोर्स मंव प्रवेश भारत सरकार की संस्था एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित 'नीट' (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के आधार पर ही दिया जाता है। ऐसे में आपको 'नीट' की तैयारी पर ध्यान देना होगा। इसके लिए आप नीट की वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ntaneet से सिलेबस और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हासिल कर सकती हैं। इससे आपको पाठ्यक्रम और पूछे जाने वाले प्रश्नों के नेचर को समझते हुए तैयारी करने में आसानी होगी।
मैं इंटर बायो से कर चुका हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि मुझे बी फार्मा या बीएससी नर्सिंग में से कौन-सा कोर्स करना चाहिए?
-अरविंद कुमार, रायगढ़
अगर आप हॉस्पिटल्स/नर्सिंग होम्स से जुड़कर रोगियों की सेवा करने में रुचि रखते हैं, तो आपको बीएससी नर्सिंग को चुनना चाहिए। हां, अगर मेडिसिन रिसर्च, मार्केटिंग, एनालिसिस आदि में ज्यादा रुचि रखते हैं, तो फिर फार्मा सेक्टर का चयन करना चाहिए। कोई भी निर्णय अपनी रुचियों का अच्छी तरह आकलन करने के बाद ही लें, ताकि अपने द्वारा चुने हुए फील्ड में आप उत्साह और आनंद के साथ लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इससे आपको अपने द्वारा चुने गए क्षेत्र में कभी बोरियत नहीं होगी। अच्छा काम करेंगे, तो तरक्की और पैसा भी निश्चित रूप से बेहतर मिलेगा।