MP TET 2018 Answer Key: एमपी टीईटी 2018 अंग्रेजी पेपर आंसर की हुई जारी, peb.mp.gov.in से PDF डाउनलोड
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी टीईटी 2018 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in से डाउनलोड कर उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।;
MP TET 2018 Answer Key: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018(MP TET) के अंग्रेजी पेपर की आंसर की (MP TET Answer Key) जारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर एमपी टीईटी 2018 आंसर की (MP TET 2018 Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी टीईटी 2018 परीक्षा के अंग्रेजी पेपर 29 सितंबर 2019 को सुबह 9.30 बजे से आयोजित किया गया था, क्योंकि पेपर में कई गलतियां होने के कारण रद्द कर दिया गया था। एमपी टीईटी 2018 आंसर की परीक्षा आयोजित होने के दो दिन बाद जारी की गई थी।
MP TET 2018 Answer Key English (Re-Exam) PDF
पहले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने एमपी टीईटी 2018 परीक्षा 16 फरवरी 2019 को आयोजित की थी, जिसकी आंसर की 28 अगस्त 2019 को ऑनलाइन जारी की गई थी। उम्मीदवार आंसर की में दिए गए सवालों के साथ अपने उत्तरों का मिलान कर अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।
एमपी टीईटी 2018 आंसर की (MP TET 2018 Answer Key): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर Model Answer Key - High School Teacher Eligibility Test - 2018 (Re-Exam) के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें (Exam. Date 29/09/2019 Shift-1 Time 09:30 AM) - English (Re-Exam) लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: उम्मीदवार पीडीएफ को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App