MPBSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 62.84 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए सफल
MPBSE 10th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट में कुल 62.84 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।;
MPBSE 10th Result 2020: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट में कुल 62.84 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में वृद्धि हुई है। साल 2020 में लड़कियों ने बाजी मारी है।
इस साल एमपीबीएसई कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 11.5 लाख छात्र उपस्थित हुए। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 में लड़कियों का पास प्रतिशत 65.87 प्रतिशत रहा है और वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 60.09 रहा है। भारी ट्रैफिक के कारण एपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट धीमी हो सकते है छात्रों से अनुरोध है कि वे धर्य बनाए रखें।
पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें 11.32 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। एमपी बोर्ड 10वी का रिजल्ट पिछले साल 61.32 प्रतिशत रहा था।
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं।
चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध उस लिंक पर क्लिक करें जो एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 कहता है।
चरण 3. रोल नंबर, आदि और लॉगिन जैसे अपने क्रेडेंशियल्स डालकर समबिट करें।
चरण 4. एमपीबीएसई 10 वीं रिजल्ट 2020 डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5. एमपी बोर्ड कक्षा 10 परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट लें।