मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के लिए निकली भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 24 अगस्त तक करें आवेदन

MPPEB ने जेल प्रहरी के लिए करवाई जाने वाली परीक्षा की आखिरी तारीख को अब कुछ आगे बढ़ा दिया है। जिन भी आवेदकों ने अब तक आवेदन नहीं किया है। वह जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।;

Update: 2020-08-13 07:47 GMT

मध्य प्रदेश में हो रही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के पास एक और मौका सामने आया है। जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है। अब वह आवेदन कर सकते है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए पोस्ट निकालते हुए आवेदन की आखिरी तारीख को 10 अगस्त रखा था पर अब उन्होंने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

अब आवेदक इस पद के लिए 10 अगस्त की जगह 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। MPPEB ने आवेदकों को एक और मौका दिया है ताकि वह जल्द से जल्द इस पद के लिए आवेदन कर सके। इस नई अधिसूचना को पढ़ने के लिए MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जा कर चेक कर सकते है।

पद का नाम:

जेल प्रहरी: 228

जरुरी तारीखें:

आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 27 जुलाई 2020

आवेदन की अंतिम तिथि (पहली): 10 अगस्त 2020

आवेदन के लिए बढ़ाई गई नई तिथि: 24 अगस्त 2020

जेल प्रहरी के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि: 3-10 नवंबर 2020

आवेदन की प्रक्रिया:

इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से भी फॉर्म को भरना होगा।

आवेदन शुल्क:

इस पद के लिए सामान्य वर्ग को 500 रुपए और एससी/एसटी और पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

आवेदक जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर दें। आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरें ताकि उसमें कोई गलती ना हो पाए। क्योंकि जरा सी भी गलती होने पर आवेदन पत्र को निरस्त किया जा सकता है।  

Tags:    

Similar News