MPPEB Admit Card 2020: एमपीपीईबी ग्रुप 5 परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

MPPEB Admit Card 2020: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एमपीपीईबी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं।;

Update: 2020-12-17 11:15 GMT

MPPEB Admit Card 2020: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एमपीपीईबी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं। एमपीपीईबी ग्रुप 5 परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपीपीईबी ग्रुप 5 परीक्षा 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी। भर्ती अभियान का आयोजन विभिन्न विभागों में ग्रुप 05 (फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और अन्य समकक्ष पद) की 250 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है।

एमपीपीईबी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

एमपीपीईबी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइ peb.mp.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर दिख रहे Test Admit Card - Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020 लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और Proceed for Test Admit card लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 4. उम्मीदवार 13 अंकों की एप्लिकेशन संख्या और जन्म तिथि, पेपर चुने और कैप्चा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। 

चरण 4. आपका एमपीपीईबी एडमिट कार्ड स्क्रीन परखुल जाएगा। 

चरण 5. डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक मॉक टेस्ट परीक्षा से संबंधित बोर्ड की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होने के बाद ही परीक्षा में शामिल होते हैं। 

Tags:    

Similar News