MPPSC Librarian Recruitment 2023: एमपीपीएससी लाइब्रेरियन के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से कर पाएंगे अप्लाई

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने लाइब्रेरियन के 255 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर वैकेंसी से जुड़ी तमाम अपडेट्स नीचे पढ़िये।;

Update: 2023-03-04 08:01 GMT

MPPSC Librarian Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने बंपर भर्ती निकाली है। एमपीपीएससी लाइब्रेरियन के कुल खाली 255 पद पर भर्ती निकाली गई है। योग्यता लाइब्रेरी साइंस से स्नातक होनी चाहिए। हालांकि इन पदाें के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुछ दिनों में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

MPPSC Librarian Recruitment 2023 कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल 2023 से शुरु होगी और इसकी लास्ट डेट 19 मई 2023 तय की गई है। उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

MPPSC Librarian Recruitment 2023 कौन कर सकता है आवेदन

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो 21 से 40 साल तय की गई है। इसके साथ ही आरक्षित उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के मुताबिक कुछ आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।

MPPSC Librarian Recruitment 2023 सेलेक्शन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। परीक्षा की बात करें तो सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इन सभी परीक्षा से गुजरने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पद पर भर्ती होने के बाद चयन उम्मीदवारों को प्रति माह 57 हजार रुपये दिए जाएंगे। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिश चेक करते रहें।

Tags:    

Similar News