MPPSC SET Result 2023: एमपीपीएससी एसईटी के 5 विषयों का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
MPPSC SET Result 2023: एमपीपीएससी की ओर एसईटी परीक्षा के 5 विषयों का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऐसे कर सकते हैं पीडीएफ डाउनलोड...;
MPPSC SET Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (SET) के 5 विषयों के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2023 को 34 विषयों के लिए किया गया था। जिसके 24 विषयों के परिणाम पहले ही घोषित कर दिए गए हैं। 15 विषयों का परिणाम जारी होना बाकी था, उसमें से अब 5 विषयों का रिजल्ट आ चुका है। उम्मीदवार इस परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
MPPSC SET के किन विषयों के रिजल्ट हुए घोषित
एसईटी परीक्षा के बचे हुए 15 विषयों के रिजल्ट में से 5 विषयों इलेक्ट्रॉनिक, लॉ, पॉलिटिकल साइंस, पर्यावरण विज्ञान, संस्कृत के रिजल्ट की घोषणा कर दिया गया है। एमपीपीएससी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बचे हुए 10 विषयों का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।
MPPSC SET Result के लिए नोटिस
एमपीपीएससी के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यूजीसी के नए निर्देशों के अनुसार और एमपी शासन की आरक्षण नीति के अनुसार 87 प्रतिशत परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। 13 प्रतिशत अनारक्षित और नॉन क्रीम लेयर के लिए परीक्षा रिजल्ट प्रावधिक रूप तैयार कर ऑन होल्ड रखा गया है। बचे हुए 13 प्रतिशत ओबीसी या अनारक्षित वर्ग के संबंध में प्रचलित न्यायलयीन प्रकरण के अंतिम फैसले के बाद घोषित किया जाएगा।
MPPSC SET Result ऐसे करें चेक
एमपीपीएससी एसईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
अब वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रिजल्ट के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करते ही इन सभी पांच विषयों का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं और चाहें तो रिजल्ट का प्रिट आउट भी निकाल सकते हैं।
Also Read: How to Become an Advocate: 12वीं और ग्रेजुएशन कर बन सकते हैं वकील, ऐसे ले सकते हैं एडमिशन