MPPSC Recruitment 2023: वेटरनरी साइंस से बैचलर किए उम्मीदवारों के लिए नौकरी, जानें कब से करें अप्लाई

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के खाली पद को भरने का फैसला किया है। जानें कब से अप्लाई कर सकते हैं...;

Update: 2023-03-15 09:35 GMT

MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के खाली पदों को भरने का फैसला किया है। इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। योग्य उम्मीदवार के लिए 10 अप्रैल 2023 से मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन लिँक एक्टिव हो जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 9 मई 2023 तय की गई है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पूरी प्रक्रिया को जरुर पढ़ें।

कैसे करें आवेदन

इस पद पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइट आवेदन कर सकते है।

जरूरी सूचनाएं

उम्मीदवार को एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए 17 अप्रैल से 11 मई 2023 तक का समय दिया गया है। करेक्शन करने के लिए प्रति चेंज 50 रुपये के हिसाब से उम्मीदवारों को देना होगा। रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल खाली 80 पर भरे जाएगी।

कौन उम्मीदवार कर सकता है आवेदन

वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से वेटरनरी साइंस से बैचलर की डिग्री की हो। इसके साथ ही इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं। जबकि, आरक्षित वर्गों के लिए 250 रुपये ही आवेदन शुल्क देना होगा। कोई भी जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक ऑफिशियल नोटिस चेक कर सकते है।

Tags:    

Similar News