NCERT ने लगाई राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना पर रोक, अब नये सिरे से पेश करने पर हो रही चर्चा
NCERT NTSE : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अगले आदेश तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना (एनटीएसई) पर रोक लगा दी है। एक आधिकारिक नोटिस में यह जानकारी दी गई।;
NCERT NTSE : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपने अगले आदेश तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना (एनटीएसई) पर रोक लगा दी है। एनसीईआरटी ने एक आधिकारिक नोटिस में यह जानकारी दी गई। इस योजना का वित्तीयन शिक्षा मंत्रालय करता है और इसे लागू एनसीईआरटी करती है। छात्रवृत्ति परीक्षा हर साल दो चरणों में आयोजित की जाती है- प्रथम चरण (राज्यस्तरीय) और द्वितीय चरण (राष्ट्रीय स्तर) ।
एनसीईआरटी ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा, ''राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से वित्तीयन एक केंद्रीय योजना है। एनसीईआरटी एनटीएस योजना की एजेंसी है। इस योजना को 31 मार्च 2021 तक ही स्वीकृति दी गई थी।''
अभी तक इस योजना को भविष्य में लागू करने को लेकर कोई भी स्वीकृति नहीं दी गई है जिसके बाद अगले आदेश तक इस पर रोक लगा दी गई है।'' NCRT के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय इस योजना को नये सिरे से प्रस्तुत करने के लिए इसकी समीक्षा कर रहा है।
परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ''एनटीएसई परीक्षा को नए सिरे से पेश करने पर चर्चा की जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक छात्रों को फायदा पहुंचाने और स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाने के साथ ही स्कॉलरशिप की संख्या बढ़ाने जैसे विषय शामिल है। बहरहाल, उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई।
एनसीईआरटी की यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और अन्य 11 भारतीय भाषाओं में होती है। इसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को हर महीने 1,250 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को हर महीने 2,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है।