NEET 2019: नीट 2019 के आवेदन फार्म सुधार के लिए लिंक एक्टिव, ऐसे करें सुधार
NEET 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2019 उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में गलतियां सुधारने एक और मौका दिया है। एनटीए ने नीट 2019 के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए लिंक चालू कर दिया है।;
NEET 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2019 उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में गलतियां सुधारने एक और मौका दिया है। एनटीए ने नीट 2019 के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए लिंक चालू कर दिया है। नीट 2019 उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 31 मई शाम 5.00 बजे तक एनटीए की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर गलतियों में सुधार कर सकते हैं।
आपको बाद दें कि नीट 2019 आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग और श्रेणी सुधार सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए 31 मई के बाद करेक्शन विंडो का लिंक बंद कर दिया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट 2019 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2019 को देशभर के 3 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार नीट के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसका रिजल्ट 5 जून को घोषित किया जाएगा।
नीट 2019 (NEET 2019) ऐसे करें आवेदन फॉर्म में सुधार
स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. फिर करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. NEET 2019 करेक्शन विंडो का पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगइन करें।
स्टेप 4. इसके बाद NEET आवेदन पत्र खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपनी गलती में सुधार करें।
स्टेप 5. उम्मीदवार ऑवेदन फॉर्म में सुधार के बाद उसे सावधानीपूर्वक पढ़ें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App