NEET 2019 Exam: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नए चैप्टर से करें परहेज

NEET 2019 Exam : 166 न्यू सिविक सेंटर स्थित गोल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रंजीत कुमार (Ranjit Kumar) ने कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Medical entrance examination) यानी नीट 2019 (NEET 2019) के लिए छात्रों के लिए आखिरी के कुछ घंटे बेहद अहम होते हैं।;

Update: 2019-05-04 06:14 GMT

NEET 2019 Exam : 166 न्यू सिविक सेंटर स्थित गोल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रंजीत कुमार (Ranjit Kumar) ने कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Medical entrance examination) यानी नीट 2019 (NEET 2019) के लिए छात्रों के लिए आखिरी के कुछ घंटे बेहद अहम होते हैं। इस बचे हुए समय में आत्मविश्वास से भरी तैयारी ही छात्र को एक बेहतर रैंक एवं काॅलेज दिला सकती है। इस बार लगभग 15.19 लाख छात्रों ने नीट एग्जाम (NEET Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 


कुमार ने कहा कि छात्र यदि परीक्षा हाॅल मेें प्रवेश लेने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो आसानी से नीट (NEET) क्वालीफाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय छात्रों को तनाव मुक्त एवं शांत रहना चाहिए। इस समय छात्रों को एनसीईआरटी की पुस्तकों से की गई तैयारी और उससे बनाए गए नोट्स से अधिक मदद मिलता है। अंतिम समय में वैसे चेप्टर्स, जो अभी तक बेहद कमजोर हैं।


उन्हें छोड दें। फिजिक्स के ज्यादातर प्रश्न माॅडर्न, लाइट, हीट एवं थर्मोडायनेमिक्स, करेंट एवं मैग्नेट से पूछे जाते हैं। केमेस्ट्री में केमिकल बाॅडिंग कोऑर्डिनेशन कंपाउंड, पी ब्लाक एलीमेंटस, इक्विलिब्रियम एवं रिएक्शन मैकेनिज्म ज्यादा महत्वपूर्ण है। बायोलाॅजी में ह्यूमन फिजियोलाॅजी, इकोलाॅजी, जेनेटिक्सए प्लांट फिजियोलाॅजी एवं रिप्रोडक्शन ज्यादा महत्वपूर्ण है। छात्र निगेटिंव मार्किंग का ख्याल रखें। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News