NEET 2021: नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की रजिस्ट्रेशन विंडो कल हो जाएगी बंद, जानें डिटेल्स

NEET 2021: नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 2021 की रजिस्ट्रेशन विंडो 10 अगस्त को बंद हो जाएगी। नीट 2021 का रजिस्ट्रेशन ntaneet.nic.in पर किया जा सकता है।;

Update: 2021-08-09 06:00 GMT

NEET 2021: नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 2021 की रजिस्ट्रेशन विंडो 10 अगस्त को बंद हो जाएगी। नीट 2021 का रजिस्ट्रेशन ntaneet.nic.in पर किया जा सकता है। उम्मीदवार आवेदन पत्र में बुनियादी व्यक्तिगत विवरण भरने, शुल्क जमा करके और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आवेदन पत्र को संपादित करने का एकमुश्त मौका देगी। यह विकल्प पंजीकरण की समय सीमा के अगले दिन खुलेगा जो कि 11 अगस्त है और 14 अगस्त तक खुला रहेगा। नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को होगा। परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।

नीट का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। साल 2020 से एम्स और जिपमर में एडमिशन भी नीट के जरिए हो रहा है। अन्य पाठ्यक्रमों के साथ, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भी विस्तारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News