NEET Admit Card 2019: नीट 2019 के एडमिट कार्ड हुए जारी, इन 4 आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। नीट एडमिट कार्ड 2019 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।;

Update: 2019-04-15 13:38 GMT

NEET Admit Card 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। नीट एडमिट कार्ड 2019 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किए गए हैं। नीट 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदावर एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा नीट 2019 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2019 को देशभर के 3 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस बार नीट के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

नीट 2019 (NEET 2019) परीक्षा के लिए आवेदन 01 नवंबर 2018 से प्रारंभ हुए थे। आपको बता दें कि नीट परीक्षा का आयोजन पहले सीबीएसई द्वारा कराया जाता था, लेकिन अब एनटीए द्वारा आयोजन कराया जाएगा। नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में दाखिला मिलता है।

आपको बता दें कि एडमिट कार्ड एक आवश्यक पहचान दस्तावेज है जिसमें नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, समय और सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्र जैसी जानकारी होती है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

नीट एडमिट कार्ड 2019 (NEET Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ऑफिशियल ntaneet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- फिर उम्मीदवार NEET 2019 admit card लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन करें।

स्टेप 4- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

यदि उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में नाम, पता, फोटो और डीओबी आदि की गलतियां है तो उम्मीदवार  हेल्प लाइन नंबर- 8076535482, 7703859909, ntaneet-ug@nic.in और ईमेल C-20 1A / 8, सेक्टर -62, IITK आउटरीच सेंटर, नोएडा - 201309  से संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News