NEET PG Counselling 2020: नीट पीजी फर्स्ट काउंसलिंग रिजल्ट घोषित, 13 अप्रैल तक करें रिपोर्ट
नीट पीजी फर्स्ट काउंसलिंग 2020 रिजल्ट एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। सफल उम्मीदवार 13 अप्रैल तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं।;
NEET PG Counselling 2020: नीट पीजी काउंसलिंग 2020 का परिणाम मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी मेडिकल और डेंटल नीट पीजी काउंसलिंग 2020 के पहले राउंड के लिए अंतिम आवंटन परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
फाइनल आवंटन लिस्ट 11 अप्रैल को शाम 5 बजे से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती इन उम्मीदवारों को अब 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ऑनलाइन या शारीरिक रूप से अपने कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा।
नीट पीजी 2020 सीट आवंटन पत्र आज शाम 5 बजे से आधिकारिक एमसीसी वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। काउंसलिंग के दूसरे दौर की जानकारी बाद में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
नीज पीजी फर्स्ट काउंसलिंग 2020 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
मेडिकल और डेंटल नीट पीजी काउंसलिंग 2020 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
डेंटल नीट पीजी काउंसलिंग 2020 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
एमसीसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि काउंसलिंग योजना से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों में अपलोड किए गए काउंसलिंग स्कीम के अनुसार उम्मीदवारों को मुफ्त निकास विकल्प उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपनी आवंटित सीट से गुजर सकते हैं, लेकिन फिर भी काउंसलिंग के राउंड -2 के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार भौतिक / ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों से संबंधित प्रश्नों के लिए अपने आवंटित कॉलेज से सीधे संपर्क कर सकते हैं