NEET PG 2021: नीट पीजी, एमडीएस और अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल्स
NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आगामी पात्रता-आधारित परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल शेड्यूल घोषित कर दिया है।;
NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आगामी पात्रता-आधारित परीक्षणों के लिए प्रोविजनल शेड्यूल घोषित कर दिया है जिसमें राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG 2021), नीट एमडीएस 2021 (NEET MDS 2021) विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा (FMGE 2020), डिप्लोमा सेंट्रलाइज़्ड एंट्रेंस टेस्ट (DNBET 2021) और डीएनबी DNB पोस्ट शामिल हैं। ।
शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी 2021 परीक्षा 10 जनवरी को नीट एमडीएस 2021 परीक्षा 16 दिसंबर को पीएमजीई दिसंबर 2020 सत्र परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि डीएनबी पीडीसीईटी 2020 प्रवेश सत्र 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सूचना बुलेटिन और उपर्युक्त परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म एनबीई की वेबसाइट https://nbe.edu.in पर उचित समय में प्रकाशित किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
एफएमजीई दिसंबर 2020 सेशन --- 4 दिसंबर, 2020
नीट एमडीएस 2021 - 16 दिसंबर, 2020
नीट पीजी 2021 - 10 जनवरी, 2021
डीएनबी पीजीसीईटी 2021 प्रवेश सत्र --- 28 जनवरी, 2021
नीट पीजी 2021: पात्रता मानदंड
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री या अनंतिम एमबीबीएस पास प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी एमबीबीएस योग्यता का स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए।