NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

NEET PG 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शुरू हो गई है। उम्मीदवार नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2021-02-23 12:33 GMT

NEET PG 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शुरू हो गई है। उम्मीदवार नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है। नीट पीजी 2021 शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है।

नीट पीजी 2021: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

चरण 1. एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर दिए गए NEET PG 2021 (लाल रंग में बॉक्स) पर क्लिक करें।

चरण 3. नया पेज खुलेगा उसमें New Registration लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, और मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स डालकर समबिट करें।

चरण 5. इसके बाद उम्मीदवार Applicant Login लिंक पर क्लिक करें।

चरण 6. लॉगिन पेज में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर डालें।

चरण 7. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरे, फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान अपलोड समबिट कर दें।

चरण 8. फीस का भुगतान करें।

चरण 9. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग के लिए - 5015 रुपए

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए - 3835 रुपए

इससे पहले दिन में एनबीई ने नीट पीजी 2021 परीक्षा का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। नीट पीजी परीक्षा 2021 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट 31 मई को घोषित किया जाना है। ।

Tags:    

Similar News