NEET UG 2022: नीट यूजी के लिए एडवांस इंफॉर्मेशन स्लिप हुई जारी, यहां से करें चेक
NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2022 के लिए एडवांस इंफॉर्मेशन स्लिप जारी की है।;
NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2022 के लिए एडवांस इंफॉर्मेशन स्लिप जारी की है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स आवंटित परीक्षा शहर के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एजेंसी ने छात्रों को चेतावनी दी है कि अभी नीट 2022 परीक्षा शहर आवंटन स्लिप को जारी किया गया है यह एडमिट कार्ड नहीं है। एनटीए ने जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा कि उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह नीट (यूजी) - 2022 के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यह उस शहर के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। नीट (यूजी) – 2022 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।
नीट 2022 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा देश भर के 546 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार को परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड करने/जांचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह एनटीए से 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या नीट@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है।