NEET UG Counselling 2022: मॉप अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग की तिथि बढ़ी आगे, जानिए नोटिस
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग तिथि बढ़ा दी है।;
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप अप राउंड के लिए रिपोर्टिंग तिथि बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग चरण जो 29 मार्च तक था, उसे बैंक अवकाश/बैंक हड़ताल के कारण 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिपोर्टिंग तिथि बढ़ाने का निर्णय एमसीसी को बैंक अवकाश/बैंक हड़ताल के कारण रिपोर्टिंग चरण को आगे बढ़ाने के लिए उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त होने के बाद लिया गया था।
मॉप अप राउंड सीट आवंटन रिजल्ट 25 मार्च 2022 को घोषित किया गया था। मोप-अप राउंड सीट आवंटन सूची में कुल 4,880 छात्रों का उल्लेख किया गया है। सूची 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) काउंसलिंग के लिए है। इन सभी उम्मीदवारों को 31 मार्च 2022 तक आवंटित कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा।
एमसीसी इस साल नीट यूजी काउंसलिंग के लिए वैकेंसी राउंड भी आयोजित करेगा। स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए कोई नया पंजीकरण नहीं होगा और परिणाम 31 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवार 1 से 5 अप्रैल तक स्ट्रे वेकेंसी राउंड के तहत प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं।