NIFT Results 2021: निफ्ट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, nift.ac.in से करें चेक

NIFT Results 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट निफ्ट प्रवेश के लिए आयोजित लिखित प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।;

Update: 2021-03-17 10:51 GMT

NIFT Results 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट निफ्ट प्रवेश के लिए आयोजित लिखित प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। 14 फरवरी को निफ्ट प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीदवार जो निफ्ट प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर देख सकते हैं।

निफ्ट प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी। जिसकी आंसर की 17 फरवरी 2021 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 20 फरवरी तक निफ्ट आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने मौके दिया गया था। उम्मीदवारों से प्रति आपत्ति के 500 रूपए लिए गए थे।

निफ्ट प्रवेश रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

निफ्ट प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेक

चरण 1. ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध एडमिशन टैब पर जाकर Result of written exam admission 2021 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, उसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

चरण 4. आपकी स्क्रीन पर निफ्ट प्रवेश रिजल्ट 2021 खुल जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

Tags:    

Similar News