NIOS Deled Result 2019: डीएलएड चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट आज होगा जारी, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी
NIOS Deled Result 2019: एनआईओएस द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने वाले कुल करीब 12 लाख से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षकों से जुड़ी डीएलएड परीक्षा का रिज़ल्ट आज शाम 4.00 बजे जारी किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार रात को चुनाव आयोग ने एनआईओएस को अपनी मंजूरी दे दी है।;
NIOS Deled Result 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने वाले कुल करीब 12 लाख से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षकों से जुड़ी डीएलएड परीक्षा का रिज़ल्ट (NIOS Deled Result) आज शाम 4.00 बजे जारी किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार रात को चुनाव आयोग (Election commission) ने एनआईओएस (NIOS) को अपनी मंजूरी दे दी है।
एनआईओएस डीएलएड चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट (NIOS DELED Fourth Semester Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in और dled.nios.ac.in पर जारी किया जाएगा। यह परीक्षा देश भर के अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्यूंकि इसे पास किए बिना कोई भी अप्रशिक्षित शिक्षक किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में नहीं पढ़ा सकेगा।
दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से कुल करीब 2 लाख 18 हजार 994 शिक्षकों ने डीएलएड (NIOS Deled) की परीक्षा दी है। इसमें पास न होने वाले शिक्षकों को एक आखिरी मौका दिया जाएगा। लेकिन अगर वो उसमें भी सफल नहीं हुए तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी और वो एक शिक्षक के रूप में नहीं पढ़ा सकेंगे।
एनआईओएस डीएलएड रिजल्ट 2019 (NIOS Deled Result 2019) मोबाइल पर ऐसे करें चेक
चरण 1. मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए अपना ब्राउजर ओपन करें.
चरण 2. मोबाइल ब्राउजर पर dled.nios.ac.in या nios.ac.in वेबसाइट ओपन करें।
चरण 3. वेबसाइट पर दिए गए NIOS Deled Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें।
चरण 5. रिजल्ट मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App