NIT कालीकट में निकली बंपर भर्ती, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है आवेदन
NIT ने अपने इंस्टिट्यूट में बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। जो दोनों तरह यानि कि ऑनलाइन और ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को स्वीकार करेंगें।;
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) कालीकट ने काफी सारे पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। यह सभी भर्तियां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार करेगा। दोनों तरह मोड पर फॉर्म जमा करने की तिथि अलग अलग निर्धारित की गयी है।
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट: 5 अगस्त 2020
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम डेट: 21 अगस्त 2020
NIT कालीकट ने जिन पदों पर भर्तियां निकाली है वह इस प्रकार है। रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, फार्मास्यूटिकल असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट, प्रोजेक्ट ऑफिस असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, पंप ऑपरेटर, प्रोजेक्ट नेटवर्क टेक्नीशियन, प्रोजेक्ट हार्डवेयर टेक्नीशियन और प्रोजेक्ट जूनियर नेटवर्क टेक्नीशियन। ये सभी भर्तियों के लिए आवेदक जल्द से जल्द फॉर्म भर कर जमा कर दे। सभी पदों पर शैक्षिक योग्यता और काम का अनुभव अलग अलग रखा गया है।
शैक्षिक योग्यता:
रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर: इस पद के लिए आवेदक के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ साथ एक साल का चिकित्सय एक्सपीरियंस होना चाहिए।
प्रोजेक्ट ऑफिस असिस्टेंट: कम से कम उम्मीदवार को 3 साल का अनुभव होना जरुरी है।
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंस: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई/बीटेक और अनुसंधान संस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट के रूप में 3 साल तक का अनुभव होना जरुरी है।
टेक्निकल असिस्टेंट: बी.टेक/बीई/ 3 वर्ष का डिप्लोमा या बीसीए। कम से कम पांच सालों का न्यूनतम अनुभव भी होना चाहिए।
लाइब्रेरी असिस्टेंट: इस पद के लिए लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री होना जरुरी है।
बाकी पदों की जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते है। आधिकारिक वेबसाइट NIT Calicut Recruitment Notification PDF पर जाकर चेक पदों के बारे में डिटेल में चेक करें।