NRHM स्टाफ नर्स के लिए कर रहा है भर्ती प्रक्रिया, 31 अगस्त को होगी भर्ती की लिखित परीक्षा

स्टाफ नर्स के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा द्वारा चुना जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया की परीक्षा 31 अगस्त को करवाई जाएगी और पहली सितम्बर तक इसका परीक्षा परिणाम की तैयारी को पूरा किया जाएगा।;

Update: 2020-08-13 10:37 GMT

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में स्टाफ नर्स के लिए भर्ती की जा रही है। यह आवेदन प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। इन पदों पर भर्ती अरुणाचल प्रदेश में निकाली गई है। नर्सिंग की पढ़ाई किए हुए या नर्स की नौकरी में जाने के इच्छुक आवेदक यह भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

1. अरुणाचल प्रदेश के NRHM में स्टाफ नर्स के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। इन पदों की संख्या 50 रखी गई है।

2. आवेदन की शुरुआती तारीख 07 अगस्त 2020 और आखिरी तारीख 24 अगस्त रखी गई है।

3. इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा।

4. स्टाफ नर्स में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अरुणाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल नाहरगुन में पंजीकृत नर्सिंग में जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी / बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई करना अनिवार्य है।

5. स्टाफ नर्स के लिए सामान्य वर्ग के लिए उम्र 35 साल और एससी/एसटी के लिए 40 साल निर्धारित की गई है।

6. जो भी उम्मीदवार इस आवेदन के लिए खुद को योग्य समझते है। वह जिले के सम्बंधित जिला चिकित्सा अधिकारी के पास "सामुदायिक स्वास्थ्य में 6-6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स फॉर नर्सेज के लिए आवेदन" लिख कर आवेदन को आखिरी तारीख से पहले जमा करवा सकता है।

7. इस भर्ती के लिए 28 अगस्त 2020 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और 31 अगस्त 2020 को इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News