NTA JIPMAT 2021: जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, jipmat.nta.ac.in से करें अप्लाई

NTA JIPMAT 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।;

Update: 2021-04-05 06:07 GMT

NTA JIPMAT 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेआईपीएमएटी 2021 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jipmat.nta.ac.in पर जाकर 30 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सुधार सुविधा 5 से 10 मई 2021 तक उपलब्ध होगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 20 जून 2021 को विभिन्न केंद्रों पर दोपहर 3 से 5:30 बजे तक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह एजेंसी आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में प्रबंधन में 5 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।

शैक्षणिक योग्यता

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को कला / वाणिज्य / विज्ञान स्ट्रीम में 60 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास होनी चाहिए। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी से उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत हैं।  

Tags:    

Similar News