NTA UGC NET Result 2019 Live Update : यूजीसी नेट रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

NTA UGC NET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा 2019 में शामिल लाखों उम्मीदवारों का इंताजर आज समाप्त हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2019 का परिणाम आज घोषित किया कर दिया है।;

Update: 2019-07-12 09:16 GMT

NTA UGC NET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा 2019 में शामिल लाखों उम्मीदवारों का इंताजर आज समाप्त हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2019 का परिणाम (NTA UGC NET Result) आज घोषित कर दिया है।  एनटीए यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट (NTA UGC NET 2019 Result) उम्मीदवार एनटीए यूजीसीट नेट (NTA UGC NET) की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

इस बार एनएटी यूजीसी नेट जून परीक्षा में कुल 6 लाख 81 हजार 718 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा 20 जून से 26 जून के बीच दो पालियों में आयोजित हुई थी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) आयोजित हुई थी। पहली पाली का आयोजन सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच किया गया था वहीं दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी।

आपको बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित कराई जाती है। साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित कराई जाती है। दिसंबर 2018 में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित पहली नेट परीक्षा थी।


एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 रिजल्ट एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 (NTA UGC NET Result 2019) की मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1- एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर विजिट करें।

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर, 'NTA-UGC NET 2019' स्कोर लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- क्लिक करते ही नई विंडो ओपन होगी, उसमें अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य मांगी हुई जानकारी डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 4- इसके बाद उम्मीदवार की एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी।

स्टेप 5- उम्मीदवार उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निका लें।

आपको बता दें कि एनटीए यूजीसी नेट 2019 परीक्षा के लिए इस साल सिलेबस में बदलाव किया गया है। एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 आंसर की 1 जुलाई को जारी की थी। जिस पर उम्मीदवारों को 3 जुलाई 2019 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलता था।


बता दें कि एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2019 से शुरू हुई थी जो 30 मार्च 2019 तक चली थी। इस बार एनटीए यूजीसी नेट जून के एडमिट कार्ड 28 मई 2019 को जारी किए गए थे। इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने 800 रुपए, ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए, बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों 200 रुपए फीस का भुगतान किया था।

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) परीक्षा का आयोजन उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर/जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए पात्रता जांचने के लिए किया जाता है। एनटीएस यूजीसी नेट परीक्षा 84 भाषाओं में आयोजित कराई जाती है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन पहले सीबीएसई द्वारा किया जाता था, दिसंबर 2018 से यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जा रही है। इस परीक्षा 2 पेपर होते हैं। पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड और दूसरा पेपर वैकल्पिक विषय का होता है। पत्येक पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News