NTA YET Admit Card 2023: स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
NTA YET Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना, पीएम यशस्वी 2023 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।;
NTA YET Admit Card 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप टेस्ट 2023 का आयोजन तय किया गया है। यह परीक्षा केंद्रों पर 29 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। सभवतः इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा पोर्टल यानी YET की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर कभी भी जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या फिर पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक के माधयम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गई डिटेल्स वेबसाइट पर भरनी होगी, तभी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
-पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाना है या फिर डायरेक्ट लिंक पीएम यशस्वी 2023 एडमिट कार्ड पर जाएं।
-उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा।
-अब आपको लॉगइन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करने के बाद सबमिट करना होगा।
-इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
-अंत में आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलकर आपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे ध्यान रखें कि जब भी वे परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आइडेंटिटी कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर समय से पहले उपस्थिति हो जाएं, क्योंकि लेट पहुंचने वाले विद्यार्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न यानी की MCQ पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। प्रश्न मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस और जनरल अवेयरनेस/ नॉलेज विषयों से पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए विद्यार्थियों को 150 मिनट यानी की डेढ़ घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
Also Read: MPPSC PCS Exam 2023: एमपी पीसीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन