SI Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बंपर ऑफर, ITBP ने निकाली वैकेंसी, सैलरी सुन उड़ जाएगे होश

युवाओं को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है.;

Update: 2022-09-10 13:28 GMT

आईटीबीपी(ITBP) ने 12वीं पास लोगों को सरकारी नौकरी (government job) का शानदार मौका(great opportunity) दिया है. यह अवसर उनकी जिंदगी बदल सकता है तो जो नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे है. युवाओं को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है. आईटीबीपी ने सब इंस्पेक्टर/स्टाफ नर्स(nurse staff) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस आवेदन की खासियत है कि 12 वीं पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र है.

जानें लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका (last date and how to apply)

हालांकि आईटीबीपी की ऑनलाइन आवेदन(online registration) प्रक्रिया 17 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है, लेकिन अप्ला ई करने की लास्टम डेट(last day of applying) 15 सितंबर 2022 तक है. इच्छु्क और योग्य उम्मीददवार इन पदों पर आवेदन के लिए ITBP की भर्ती वेबसाइट, recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं और अपनी जानकारियों के लिए साथ जल्दब अप्लाiई करें. आखरी तारीख तक आवेदन करने का इंतजार न करें, वरना बेहतर अपॉर्चुनिटी आपके हाथों से निकल जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता( educational eligibility)

यह आवश्यक है कि उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी(board/university) से 12वीं पास हो. इसके साथ ही सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफ की परीक्षा(nursing exam) पास होना चाहिए. उम्मी दवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने के लिए 200/- रुपये का शुल्क जमा करना होगा. हालांकि, महिला उम्मीकदवार, पूर्व सैनिकों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्कप है.

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स (vacancy category details)

• अनारक्षित - 11 पद

• अनुसूचित जाति - 01 पद

• अनुसूचित जन जाति - 02 पद

• अन्यू पिछ़डा वर्ग - 02 पद

• EWS कैटेगरी - 02 पद

Tags:    

Similar News