ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ल‍िम‍िटेड में बिना परीक्षा के होगी भर्ती, मेरिट के आधार पर चुने जाएंगे उम्मीदवार

ONGC ने बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। इन पदों के लिए 4000 से ज्यादा की वैकेंसी निकाली गई है। आवेदक जल्द से जल्द फॉर्म भर कर जमा कर दें। आखिरी तारीख अगस्त में रखी गई है।;

Update: 2020-07-30 10:27 GMT

ONGC यानि कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ल‍िम‍िटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह पद अपरेंटिस के पदों के लिए मांगे गए है। इच्छुक आवेदक 29 जुलाई से ही इसके लिए आवेदन करना शुरु कर सकते है।

पद और पदों की संख्या:

अपरेंटिस के पद के लिए कुल 4182 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है पर यह भर्तियां अलग अलग जगहों के लिए है। जैसे कि 764 पद मुंबई, 1579 पश्चिम क्षेत्र, 228 उत्तरी क्षेत्र, 716 पूर्वी क्षेत्र, 674 दक्षिणी क्षेत्र और 221 पद सेंट्रल के लिए निकाले गए है।

जरुरी तारीखें:

आवेदन को प्रारंभ करने की तिथि 29 जुलाई 2020 है और आवेदन पत्र को जमा करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2020 रखी गई है।

उम्र:

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आयु सीमा में OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष की और SC/ST को 5 साल तक की छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता:

एकाउंटेंट्स और अस‍िस्‍टेंट ह्यूमन र‍िसोर्स के लिए मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से वाणिज्य की डिग्री हो। कंप्यूटर से रिलेटेड पदों के लिए आवेदक के पास आईटीआई (ITI) का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना जरुरी है और इंजीनियरिंग फील्ड के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहता है। वह जल्द से जल्द फॉर्म भर कर जमा करवा दें। अगर आप चाहते है कि आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट न हो तो सही से भर कर और पढ़ कर ही आवेदन पत्र जमा करें। appcapprentices.ongc.co.in पर जा कर आप आवेदन कर सकते है। फॉर्म भरने का सिर्फ माध्यम ऑनलाइन मोड ही स्वीकार्य होगा।    

Tags:    

Similar News