Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की परेड में 102 छात्रों को मिलेगा अतिथि का दर्जा, पीएम मोदी देंगे स्टूडेंट्स को ये गुरु मंत्र

Pariksha Par Charcha 2023: देश इस बार 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश से 102 छात्रों को गणतंत्र दिवस देखने के लिए न्यौता दिया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इन स्टूडेंट्स को खास गुरु मंत्र देंगे।;

Update: 2023-01-24 12:37 GMT

Pariksha Par Charcha 2023: बोर्ड परीक्षा का सिलसिला जल्द ही शुरु होने वाला है। इस वक्त बच्चों के मन में कई तरह की असमंजस की स्थिति रहती है। इसी के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री हर वर्ष बच्चों से बात-चीत करते है। इस साल भी पीएम मोदी देश के युवाओं से परीक्षा पर चर्चा करने वाले है। यह आयोजन 27 जनवरी 2023 तो होने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी सीधा बच्चों से बातचीत करते हैं और उनका हाल जानते है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी स्टूडेंट्स के मन में परीक्षा को लेकर चल रहे डर और तनाव को दूर रखने और एग्जाम में अच्छा स्कोर करने की टिप्स भी देंगे।

परीक्षा पर चर्चा का ये छठा संस्करण

बता दें कि इस साल पीएम मोदी का छात्रों के साथ छठा संस्करण होगा। इस खास मौके पर टीचर्स और पेरेंट्स भी पीएम मोदी से जुड़ सकते हैं। इस कार्यक्रम का मेजबानी शिक्षा मंत्रालय करने वाला है। पीएम ने परीक्षा पर चर्चा को लेकर कहा है कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को तनाव मुक्त बनाना है।

देशभर से आएंगे 102 छात्र: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

वहीं, दिल्ली के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया है कि इस साल परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में देशभर से 102 छात्र पीएम मोदी से जुड़ने वाले है। इसके साथ ही, NCERT द्वारा आयोजित कला उत्सव के विजेता भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि कल तक (बुधवार) सभी विद्यार्थी दिल्ली पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा पर चर्चा में ही पीएम के साथ नहीं जुड़ेगें बल्कि गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में अतिथि के तौर पर भी मौजूद रहेंगे।

Tags:    

Similar News