पटना विश्वविद्यालय बीए फाइनल ईयर की स्थगित परीक्षा 21 जुलाई से होंगी आयोजित
पटना विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट थर्ड की परीक्षाओं को 21 जुलाई तक आयोजित करवाने की घोषणा की है। ये परीक्षा 13 मार्च को होना तय थीं।;
पटना विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट थर्ड की परीक्षाओं को 21 जुलाई तक आयोजित करवाने की घोषणा की है। ये परीक्षा 13 मार्च को होना तय थीं। कोरोना के राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन में परीक्षाओं को आगे की ओर स्थगित करना पडा। कोरोना महामारी के कारण स्थगित इन परीक्षाओं में लगभग 3000 हजार विद्यार्थियों का कॅरियर उलझा पडा है।
यह परीक्षा मार्च में होना तय थी लेकिन कोरोना महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करना पडा। पटना यूनिरवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक आरके मंडल ने यह बताया है कि परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा कोरोना से जुडी सभी सावधानियों का ध्यान में रखते हुए किया जायेगा। परीक्षा शांतिपूर्ण और विना किसी भेदभाव की ली जायेगी। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर गहन चिंता देखी गई है क्योंकि सभी छात्र काफी लम्बे समय से इसका इन्तजार कर रहे हैं।
कोरोना महामारी के कारण परीक्षा आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने लिए कई परीक्षा केन्द्र बनाने होंगे। परीक्षा का आयोजन मगध महिला काॅलेज, पटना काॅलेज, पटना साइंस काॅलेज, बीएन काॅलेज, पटना महिला काॅलेज, पीयू के वनजी महाविद्यालया में होगा।
छात्रों के कल्याण के डीन एनके झा ने कहा कि विभिन्न घटक कॉलेजों के प्राचार्यों से छात्रों को समायोजित करने के लिए कुल क्षमता की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। झा ने कहा, "परीक्षा से पहले कॉलेज परिसर को साफ कर दिया जाएगा और छात्रों को मास्क पहनना होगा।"